Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

युवाओं को खूब पसंद आ रहे ChatGPT जैसे AI, वेलेंटाइंस डे पर लिखवाना चाहते हैं लव लेटर: स्टडी

Share this post:

AI Love Letter- India TV Hindi

Image Source : FILE
AI द्वारा लिखे गए love letter का युवाओं में जबरदस्त क्रेज है।

Artificial Intelligence (AI) इस Valentine’s Day युवाओं की लव लेटर लिखने में मदद करेंगे। सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी McAfee द्वारा हाल में की गई एक स्टडी में यह बात सामने आए हैं। सिक्योरिटी फर्म द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है कि चार में से एक यानी करीब 26 प्रतिशत युवा ChatGPT जैसे जेनरेटिव एआई टूल का इस्तेमाल लव लेटर लिखने के लिए करना चाहते हैं। वहीं, 67 प्रतिशत युवाओं का मानना है कि उन्हें AI और इंसानों द्वारा लिखे गए लव लेटर में कोई अंतर नजर नहीं पता चला है।

युवाओं को पसंद आ रहे AI टूल

McAfee द्वारा की गई नई रिसर्च के मुताबिक, टेक्नोलॉजी युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। 9 देशों के 5,000 से ज्यादा लोगों के बीच किए गए सर्वे में 26 प्रतिशत लोग ChatGPT, Gemini, Microsoft Copilot जैसे AI टूल का इस्तेमाल लव लेटर लिखने के लिए करना पसंद करते हैं। यही नहीं, युवा इन AI टूल के जरिए अपने लव डेट और पार्टनर को खुश करने के लिए आइडियाज भी ढूंढ़ रहे हैं।

AI बनाते हैं काम आसान

इस स्टडी के मुताबिक, 26 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स AI टूल का इस्तेमाल अपने पार्टनर के लिए लव लेटर लिखने के लिए करना चाहते हैं। इनमें से ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि AI टूल उनके काम को आसान कर देते हैं। वहीं, इस सर्वे में भाग लेने वाले 49 प्रतिशत यूजर्स का कहना है कि उन्हें AI द्वारा लिखे हुए लव लेटर मिलने पर बुरा लगेगा। हालांकि, 67 प्रतिशत यूजर्स ने यह भी माना कि उन्हें AI और इंसानों द्वारा लिए गए लव लेटर में कोई अंतर पता नहीं चला है।

पिछले साल McAfee द्वारा किए गए सर्वे में 78 प्रतिशत भारतीय यूजर्स ने माना था कि वो ChatGPT द्वारा लिए गए लव लेटर को पसंद करेंगे। वहीं, 73 प्रतिशत भारतीय यूजर्स चाहते थे कि उनके डेटिंग प्रोफाइल को AI के द्वारा बेहतर बनाया जाए।

यह भी पढ़ें – Instagram यूजर्स की मौज, जल्द आ रहा कमाल का AI फीचर, टाइप करने की टेंशन खत्म

Source link

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल