Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Shahdol News: तीन दिन में एक ही इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत !

Share this post:

तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन दिनों में दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के लेदरा गांव में हुआ, जिसमें एक पुरुष और एक महिला की जान गई है। 19 जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से 37 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। अब उसी क्षेत्र में घर के समीप आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।

थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि विनोद बैगा (35 वर्ष) घर के आंगन में कुछ काम कर रहा था, तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर घटना के बाद घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि विनोद अचेत अवस्था में आंगन में पड़ा हुआ था। उसे तुरंत परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन दिन पहले ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हुई थी। यह घटना भी लेदरा गांव में ही घटित हुई थी।

 विशेषज्ञ बोले- दामिनी एप से बच सकती थी जान

कृषि वैज्ञानिक डॉ. मृगेंद्र सिंह ने लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के पहले दामिनी ऐप लोगों को अलर्ट कर सकता है और उनकी जान बचा सकता है। जिन लोगों के पास एंड्रॉयड फोन है, वे दामिनी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर उनके आसपास क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने वाली है, तो यह ऐप एक तेज बीप की आवाज देकर अलर्ट कर देता है, जिससे आप आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच सकते हैं।

डॉ. मृगेंद्र सिंह ने बताया कि अगर आप खुले क्षेत्र में मौजूद हैं और वहां कोई पक्का घर नहीं है, तो ऐसी स्थिति में अपने बचाव के लिए जमीन पर नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथ रखकर झुक जाएं। कम से कम जगह में बैठकर आप अपना बचाव कर सकते हैं।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल