Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

नन्हें शिवभक्तों ने कावड़ यात्रा निकाल भगवान भोलेनाथ पर पर चढ़ाया जल!

Share this post:

महोबा सावन माह के चौथे सोमवार को नन्हें शिवभक्तों ने अपनी भक्ति से भोले बाबा को रिझाने के लिए कावड़ यात्रा निकाल कर भगवान पर जल चढ़ाया l कस्बे के नन्हे मुन्ने बालकों ने कावड़ यात्रा में बढ़ चढ़कर भक्ति भावनाओं का माहौल बनाना शुरू कर दिया है।

जैतपुर के बेलासागर तट के पास स्थित रामेश्वरम मंदिर पर नन्हे मुन्ने बालकों ने कावड़ यात्रा निकाली। सोमवार को सुबह बच्चों ने कांवड़ यात्रा निकाली। बाल कांवड़ यात्रा में बोल-बम उद्घोष के नारों के साथ नन्हें-नन्हें शिवभक्तों ने कावड़ उठाकर रामेश्वरम मंदिर में भोले बाबा को जल चढ़ाया। यह बाल कांवड़ यात्रा जैतपुर कस्बे के बेलासागर स्थित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग मंदिर से निकली जो कस्बे के विभिन्न रास्तों से होते हुए पंचमुखी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। बता दें कि इससे पहले बेलासागर स्थित रामेश्वरम मंदिर से जल से भरे कलश कावड़ की पूजा की गई। भगवान शिव की श्रद्धा में डूबे नन्हें कांवड़ियों के पांवों में कंकड़-पत्थर की चुभन भी उनका रास्ता नहीं रोक पाई। बोल बम के सहारे नन्हें शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहे। जैतपुर कस्बे में बोल बम बाल कांवड़ यात्रा मार्ग पर हर तरफ नन्हें शिव भक्तों की जय-जय कार हो रही थी। बोल-बम उद्घोष के नारों के साथ पूरा कस्बा शिवमय हो गया था। कांवड यात्रा में शामिल नन्हें शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई बच्चे पैरों में कंकड़-पत्थर की चुभन के बाद भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे थे। मन में अटूट आस्था के साथ नन्हें शिवभक्तों के कदम अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ते जा रहे थे और पंचमुखी मंदिर पहुंचकर नन्हें शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा में शामिल नन्हें शिवभक्तों में गोलू मिश्रा,युवराज यादव,सजल अग्रवाल,अनिरुद्ध मिश्रा,अक्षय नायक, गणेश, शिवा सोनी, लवकुश सोनी, आरध गुप्ता ने कावड़ यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर राजेन्द्र यादव, सूरज दीक्षित, केशव नायक, रवि रैकवार, सन्तोष गुप्ता सहित सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल