Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

जनरल स्टोर की दुकान से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

Share this post:

महोबा : चरखारी कोतवाली क्षेत्र मुहल्ला हाथीखाना निवासी वादी चन्द्रभान गुप्ता पुत्र स्व0 मैयादीन गुप्ता द्वारा 6 दिन पूर्व जनरल स्टोर की दुकान से गुटखा चोरी हो जाने के संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना का पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा संज्ञान लेते हुये घटना के सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गौड़ के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चरखारी गणेश कुमार द्वारा थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। गठित टीम के उ.नि. सनय कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र भ्रमण, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन के दौरान रविवार को उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 2 वांछित अभियुक्त राघवेन्द्र राजपूत के कब्जे से चोरी किये गये माल के विक्रय से शेष धनराशि 3,710 रुपये व एक मोबाइल फोन तथा एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज तथा सुरेन्द्र राजपूत के कब्जे से चोरी माल के विक्रय से शेष धनराशि 2,320 रुपये नगद व एक मोबाइल फोन तथा अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये गये 7 पैकेट गुटखा कम्पनी एसएनके व 19 पैकेट गुटखा 60 नम्बर एक बोरे में बरामद किया गया ।

अभियुक्तों से अवैध शस्त्र की बरामदगी होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल