Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में आए हुए बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली

Share this post:

महोबा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में डॉ आशीष तिवारी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। साथ ही डॉक्टरों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य से संबन्धित जानकारी मुहैया कराई गई। कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के समस्त स्कूलों ,आंगनवाड़ियों में
हजारों छात्र-छात्राओं को दवा का सेवन कराया गया। सीएचसी जैतपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जहां जिले में अभियान चलाकर स्कूलों में कैंप के माध्यम से 1 से 19 वर्ष की आयु वाले छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाते हुए बच्चों को कृमि मुक्त बनाया जा रहा है। वहीं सीएचसी जैतपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ द्वारा बच्चों को गोलियां खिलाकर कृमि मुक्त बनाने की पहल की गई।साथ ही ब्लाक के समस्त सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों, आंगनबाड़ियों
में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पहुंचकर कैंप के माध्यम से छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई गईं। कार्यक्रम में डॉ आशीष तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों के लगभग 50 हजार बच्चों को अभी तक कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जा चुकी है,और शेष बच्चों की पुष्टि कर उन्हें भी दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीडी का उद्शदे्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु के सभी पूर्व स्कूली और स्कूली बच्चों को कृमि मुक्त करना है। डॉ सुनीता, डॉ आशुतोष सोनी, प्रेम नारायण शर्मा, मनोज रावत, शैलेंद्र
द्विवेदी,महेंद्र कुमार ऑप्टिमिस्टश् , शिवचरण पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल