Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

ब्रम्हकुमारी बहनो द्वारा जिला कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन का पावन पर्व

Share this post:

महोबा : जनपद क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी बीके सुधा बहन ने रक्षा बंधन के पावन पर्व का आध्यात्मिक रहस्य समझाया l सभी कैदियो को समझाते हुए कहा कि जब इस सृष्टि पर परमात्मा आते हैं। तब हम सभी को हमारे जीवन की बुराई , व्यर्थ, नकारात्मकता एवम बदले की भावनाओं से बिल्कुल निर्वंधन कर देते हैं और हम सभी सुख, शांति और समृद्धि से भरपूर हो जाते हैं। हरपालपुर से पधारी बीके उमा बहन ने कहा कि परमात्मा पर अटूट विश्वास ही हम बड़ी से बड़ी परिस्थिति को पार कर सकते है ।

सबसे बड़ा बल है भगवान शिव परमात्मा पर भरोसा । कार्यक्रम के चलते बीके सुदामा बहन ने युवा पीढ़ी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युवा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है अपने जीवन को सकारात्मक सोच बनाना। बीके शिवि बहन ने युवा प्रभाग के अंतर्गत बताते हुए कहा की युवा अपने जीवन में शांति को जितनी गहराई से अपनाएंगे उतना ही जीवन को शक्तिशाली बनता जायेगा। बीके साधना बहन ने बहुत सुंदर तरीके से आत्मा और परमात्मा पर विस्तृत जानकारी दी। बीके रिचा बहन ने विद्यालय का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में बीके रूपाली बहन ने कमेंट्री के माध्यम से मेडिटेशन कराया। इसके तत्पश्चात राजयोगिनी बीके सुधा बहन ने जेल अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह को एवम पूरे विभाग को परमात्मा का रक्षासूत्र बांधकर प्रभु प्रसाद दिया। जेल के सभी कैदी भाईयो एवम कैदी बहनों को परमात्मा का रक्षा सूत्र बांधकर प्रभु प्रसाद दिया गया। कार्यक्रम में बीके बबिता बहन , बीके उमा बहन और मुकेश भाई , बीके रामलाल भाई , बीके सुरेश भाई , बीके हरप्रसाद भाई आदि बीके भाई बहनें शामिल रहे।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल