Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

उपयंत्री की मिली भगत से फर्जी मूल्यांकन, जेसीबी से कार्य फर्जी मास्टर रोल एवं अधिकारी नदारत

Share this post:

●अजयगढ़ की जनपद पंचायत झिन्ना में बिना कार्य के हो रहा मूल्यांकन

●सुदूर संपर्क सड़क बना दी गई जेसीबी से फर्जी मास्टर रोल चढ़कर, दिखाते हैं मनरेगा

पन्ना : अजयगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिन्ना में जमीनी स्तर पर पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार की इबादत लिखी जा रही है बता दे की इन सब की निगरानी करने के लिए शासन स्तर पर उपयंत्री को नियुक्त किया गया है उपयंत्री श्री बालक राम नामदेव की मिली भगत से पंचायत में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है पंचायत में सुदूर संपर्क सड़क जेसीबी द्वारा बना दी गई एवं फर्जी मास्टर रोल चढ़ा कर मनरेगा दिखाया जा रहा है एवं पंचायत मंगलवार जनसुनवाई के दिन में 55 लेबरों को चढ़ाकर मनरेगा अंतर्गत कई कार्यो में कार्य करते हुए दिखाया जाता है जबकि जमीन स्तर पर एक भी मजदूर कार्य करते हुए नहीं दिखता है ऐसे ही अनेक अनियमिताएं पंचायत स्तर पर की जा रही है जिसकी जांच हो तो उसकी परत दर खुल जाए, यह सब उपयंत्री की मिली भगत से किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत झिन्ना में 55 मजदूर पोर्टल में कार्य करते हुए दिख रही थी जिसमें सुदूर संपर्क में मजदूर कार्य दिख रहा पर मौके पर कहीं भी मजदूर कार्य करते हुए नहीं देखे एवं जब इसकी जानकारी सचिव से लेनी चाहिए तो सचिव ने कहा कि संबंधित मजदूर रोजगार सहायक ने चढ़ाए है उनसे ही पूछिए जब उनसे पूछा गया तो वह बोले कि मैं कहीं बाहर हूं मौके पर देखा तो कोई भी मजदूर कार्य करते हुए नहीं देखा इसमें भी उपयंत्री की निगरानी की लापरवाही दर्शाती है

ग्राम पंचायत झिन्ना में सुदूर संपर्क सड़क एवं अन्य कार्यों को भारी भरकम मशीनों से कराया जा रहा है एवं मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है यह सब उपयंत्री श्री बालक राम नामदेव की मिली भगत से हो रहा है उनके द्वारा समय-समय पर पंचायत एवं कार्यों की देखरेख नहीं की जा रही इसी कारण पंचायत स्तर पर मजदूरों का पलायन हो रहा है और यह जिले एवं प्रदेश की समस्या बन रही है जमीनी स्तर पर नियुक्त अधिकारियों द्वारा अपने कार्यों में मॉनिटरिंग न करने के कारण मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कामों में पंचायत स्तर पर लोगों को रोजगार न मिल पाना कहीं ना कहीं भारी लापरवाही में आता है इसलिए शासन स्तर पर इसकी जांच कर कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल