Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

जन उत्सव के रूप में मनेगा हर घर तिरंगा अभियान !

Share this post:

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान और 15 अगस्त को जन उत्सव के रूप में मनाया जाए। जिलों में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी वार्ड या ग्राम में तिरंगे झंडे की कमी न हो। शहर और गांवों में झंडों की सौ फीसदी उपलब्धता के लिए स्व सहायता समूहों के माध्यम से व्यवस्था की जाए। सीएम ने अफसरों से कहा कि प्रदेश में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का पर्व सामाजिक समरसता के साथ उत्साह और उल्लास से मनाया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वर्षा काल को देखते हुए सावधानियां बरतने और मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।

बुधवार को सीएम निवास के समत्व भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और मंत्रालय के अफसरों की बैठक मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने ली। प्रदेश स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई मीटिंग में मंत्रियों, नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि तथा संभाग व जिला स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, तिरंगा संगीत कार्यक्रम, तिरंगा कैनवास, तिरंगा सेल्फी और तिरंगा मेले जैसी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। सभी जिलों में देशभक्ति की भावना पर केंद्रित तिरंगा यात्राएं, दौड़- मैराथन, बाइक- साइकिल -कार रैली भी जन भागीदारी से आयोजित होंगी। हर घर पर तिरंगा लगाने, तिरंगे के साथ डीपी लगाने के साथ ही वेबसाइटों पर तिरंगा बैनर लगाने की गतिविधियों को जन अभियान बनाया जाएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव 10 अगस्त को विजयपुर जिला श्योपुर से लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। विजयपुर में होने वाले स्व सहायता समूहों के सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत अगस्त माह के 1250 रुपए के साथ ही विशेष सहायता के रूप में लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। दस अगस्त को रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर प्रदेश में 25000 स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल