Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

शराब का अवैध परिवहन करते देशी शराब सहित स्कॉर्पियो वाहन पकड़ा, कुल 7 लाख 85 हजार का माल जब्त !

Share this post:

“180 लीटर 85000/- रुपए की शराब, 7,00000 रुपये कीमत का स्कॉर्पियो वाहन सहित कुल मसरूका 7,85,000/- का ज़ब्त..”

टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की पुलिस ने अवैध शराब की अवैध तस्करी और परिवहन करते हुए देशी शराब सहित स्कॉर्पियो वाहन पकड़ा है जिसको जप्त कर आवकारी एक्टर के तहत कार्यवाही की गई है।

●यह है पूरा मामला..

टीकमगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही को निर्देशित किया गया है। जहां इसी तारतम्य में थाना देहात पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करते देशी शराब सहित स्कॉर्पियो वाहन पकड़ा है। जिसमें जब्त 180 लीटर शराब जिसकी कुल 85,000/- रुपए, पकड़े गए वाहन की कीमत 7,00000/- रुपये सहित कुल मसरूका 7,85,000/- का ज़ब्त किया गया है।

●ऐसे हुई मामले में कार्यवाही..

दिनांक 6.8.24 को थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि धजरई तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी देहात द्वारा मय पुलिस बल के ग्राम दुर्गापुर के पास पहुंच कर देखा कि ग्राम मवई तरफ से एक सफेद स्कॉर्पियो वाहन आ रहा है जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उस स्कॉर्पियो के ड्राइवर द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी साइड में रोककर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें कार्टून के डिब्बों में अवैध देसी एवं प्लेन मसाला शराब कुल 180 लीटर जिसकी कीमती ₹85000/- की एवं एक स्कॉर्पियो वाहन जिसका नंबर एमपी 21 CA 4289 है, कीमती करीबन 700000/- रुपए की कुल मसरूका 7,85000/-रुपए का मौके से ज़ब्त किया गया।

●इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता, प्रधान आरक्षक मोइन खान, प्रधान आरक्षक रज्जन रैकवार, आरक्षक मनोज नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल