Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

बांग्लादेश की राजधानी ढाका: प्रदर्शनकारियों ने इस्कॉन मंदिर पर किया हमला !

Share this post:

बांग्लादेश । बांग्लादेश में पिछले दो महीने से जारी आरक्षण विरोधी हिंसक आंदोलन सोमवार को और उग्र हो गया जिसके बाद तख्तापलट हो गया । सेना की ओर से कहा गया कि अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा । हजारों प्रदर्शनकारियों ने सैन्य कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बांग्लादेश के खुलना डिवीजन में स्थित मेहरपुर में एक इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने यहां आग लगा दी गई। इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आई। पिछले 24 घंटों में बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है।

इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, मेहरपुर में हमारे एक इस्कॉन केंद्र (किराए पर लिया गया) पर हमला किया गया। यहां भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियों को तोड़ा गया। मंदिर में आग लगा दी गई। केंद्र में रहने वाले तीन भक्त किसी तरह भागने में सफल रहे। शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और भी खराब हो गई है। हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल