Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

लहचूरा डैम से नदी में छोड़ा गया पानी !

Share this post:

टीकमगढ़ । जिले में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध और उत्तरप्रदेश की सीमा पर मौजूद पहाड़ी बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण हरपालपुर क्षेत्र में मौजूद लहचूरा बांध का जल स्तर बढ़ गया था, जिसके बाद रविवार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोपहर करीब 1 बजे डैम के 5 गेट, 4 फिट तक खोलकर 30 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया। गौरतलब है कि वर्तमान में लहचूरा बांध लबालब भरा हुआ है और बांध से निकली अर्जुन फीडर नहर को 1400 क्यूसेक से चला कर अर्जुन बांध को भरा जा रहा है। इसके साथ ही धसान मुख्य नहर को 400 क्यूसेक से संचालित कर खरीफ फसलों हेतु सिंचाई सुविधा भी दी जा रही है।

आकाशीय बिजली से बचाव के लिए जारी हुई एडवाइजरी..

लगातार हो रही बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बढ़ गया है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से आकाशीय बिजली से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि जैसे ही बादल की गरज सुनाई दे, तुरंत अपने आसपास के लोगों से दूरी बनाते हुए, अपने हाथों से कान को बंद करें। बिजली चमकने के दौरान आप खुले आसमान के नीचे हैं तो सबसे पहले नीचे झुककर पैरों और घुटनों को जोड़कर बैठ जाएं, जमीन पर न लेटें और न ही जमीन पर हाथ लगाएं।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल