Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

पहली बारिश में बाढ़ आते ही गिर गई झरप नदी की पुलिया !

Share this post:

शहडोल । शहडोल में लबे इंतजार के बाद जिले में जब बारिश शुरू हुई तो तबाही लेकर आई है। पिछले कई दिनों से जारी बारिश के बीच ब्यौहारी क्षेत्र के झरप नदी में बनी पुलिया (रपटा) ढह गई। शुक्रवार की शाम पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से 50 गांव के बीच का संपर्क टूट गया है। आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ब्यौहारी से सूखा मार्ग के झरप नदी में बनी पुलिया (रपटा) टूट गया है, जिसकी वजह मार्ग पुरी तरह से बंद हो गया है।

पुल काफी दिनों से क्षतिग्रस्त था। बीती रात हुई तेज बारिश में पुल के ऊपर से चल रहे पानी की वजह से पुलिया (रपटा) टूट गया है। पुलिया (रपटा) टूटने की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग में आवागमन बंद कर दिया है। यह मार्ग ब्यौहारी से सूखा को जोड़ने का एक मुख्य मार्ग है। बताया गया कि ब्यौहारी से लगभग 50 गांव का संपर्क टूट गया है, ब्यौहारी आने व जाने वाले लोग बुरी तरीके से फंस गए।

जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को लगी तब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मार्ग को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। जिले में कुल वर्षा 184.0 मिली मीटर दर्ज की गई है।पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 204.0 मिली मीटर कम बारिश हुई है। सावन के शुरुआती दिनों से ही बारिश शहडोल में शुरू हुई है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है।

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिया के ऊपर से पानी चलने की वजह से वह टूट गया है। स्थानीय लोगों ने बीती रात मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। थाने से टीम मौके पर भेजी गई थी। मार्ग को बंद कर दिया है। दोनों और स्टापर रखे गए हैं पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस 24 घंटे वहां तैनात है।

Parinda Post
Author: Parinda Post

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल